सीधी.जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सीधी-टिकरी मार्ग में स्थित डोल में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा होने से खड़ी बुलेरो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा अनियंत्रित बल्कर के सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो के ऊपर पलटने से हुआ। हादसे के पूर्व ही तेज रफ्तार में सीधी की ओर आ रहे बल्कर के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक एक स्कूटी सवार युवक को भी टक्कर मार दी गई थी। जिससे उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिस अमला मौके पर पहुंचा।
nn
nn
nn
nn
बल्कर के पलटने से बोलेरो पूरी तरह से दब गई थी और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। बोलेरो में फंसी कई लाशों के चिथड़े उड़ गए थे। यहां का ह्रदयविदारक मंजर जिस किसी ने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुसमी थाना अंतर्गत कुंदौर गांव से आज सुबह बरात में शामिल होने के बाद बोलेरो में सवार लोग लौट रहे थे। सुबह करीब 9:40 बजे पुलिस चौकी मड़वास के पुलिस सहायता केंद्र टिकरी अंतर्गत डोल में स्थित शराब दुकान के समीप चालक द्वारा बोलेरो को सड़क के किनारे खड़ी करके समोसा खाने चला गया था। शेष बाराती बोलेरो के अंदर ही बैठे हुए थे। उसी दौरान निगरी पावर प्लांट से राखड़ लोड करके तेज रफ्तार में आ रहे बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 5635 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक डोल के समीप स्कूटी सवार आशीष शुक्ला पिता रामकृष्ण शुक्ला 25 वर्ष निवासी शंकरपुर भदौरा, पुलिस चौकी मड़वास को टक्कर मार दी गई। जिससे यह घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर गए। इसके बाद बल्कर चालक और भी तेज रफ्तार से सीधी की ओर भागा। डोल में जहां बोलेरो सड़क के किनारे खड़ी थी वहां अनियंत्रित बल्कर आकर बोलेरो के ऊपर ही पलट गया। बल्कर के बोलेरो के ऊपर पलटते ही आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन कुछ कर पाने में लाचार थे। इसकी सूचना लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई।
nn
nn
nn
सीधी से मौके पर पुलिस द्वारा के्रन को लाया गया और बल्कर को अलग कर बोलेरो में फंसे 6 लोगों की लाशों को बाहर निकाला गया। बोलेरो में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल मिले। 108 एंबूलेंश से स्कूटी सवार आशीष शुक्ला एवं बोलेरो के घायल छोटेलाल साकेत पिता परदेशी साकेत 32 वर्ष निवासी तिवरिगवां चुरहट, बुद्धसेन यादव पिता चंद्रभान यादव 34 वर्ष निवासी सरौंधा जियावन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने स्कूटी सवार आशीष कुमार शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के दौरान हादसे के बाद बल्कर चालक एवं खलासी मौके से रफूचक्कर हो गए। घटनास्थल पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ही कोतवाली थाना सीधी, जमोंड़ी थाना के साथ ही मड़वास चौकी पुलिस अमला भी मौजूद रहा।
nn
nn
nn
डोल में अनियंत्रित बल्कर के बोलेरो के ऊपर पलटने से आधा दर्जन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में राजाराम यादव पिता झरियारी यादव 56 वर्ष निवासी माड़ा पानी जमोंड़ी, सुखलाल यादव पिता पियारे यादव 55 वर्ष, रोहित यादव पिता राजकुमार यादव 15 वर्ष, शिब्बू उर्फ मंगल यादव पिता हीरालाल यादव 10 वर्ष सभी निवासी सरौंधा, थाना जियावन सिंगरौली, शिवकुमार यादव पिता कुंजल प्रसाद यादव 18 वर्ष, धर्मेन्द्र यादव पिता छोटेलाल यादव 19 वर्ष सभी निवासी सजहर, थाना जियावन सिंगरौली, स्कूटी सवार आशीष शुक्ला पिता रामकृष्ण शुक्ला 25 वर्ष निवासी शंकरपुर भदौरा, पुलिस चौकी मड़वास शामिल हैं। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाई के पश्चात सभी लाशों को पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल डोल में बोलेरो के अंदर मृत मिले सभी 6 लोगों की लाश का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाई पुलिस चौकी मड़वास द्वारा की गइ्र्र। वहीं जिला अस्पताल में मृत हालत में लाए गए स्कूटी सवार आशीष शुक्ला की लाश की पोस्टमार्टम कार्यवाई जिला अस्पताल स्थित पुलिस सहायता केंद्र सीधी द्वारा कराई गई। डोल में पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाई करानें में मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा अपने अमले के साथ पूरी तरह से सक्रिय रहे। साथ ही सभी लाशों को उनके गृह ग्राम तक भेजने की व्यवस्था भी बनाई गई।
nn
nn
nn
nn
सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला को डोल में भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। वहीं कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय द्वारा भी रेडक्रास मद से मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। घटना के बाद घटनास्थल डोल पहुंची प्रशासनिक टीम ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध करानें के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर काफी समय तक स्वयं मौजूद रहकर बोलेरो में फंसी मृतकों की लाशों को बाहर निकलवाने की व्यवस्था में लगे रहे। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाई के पश्चात लाशों को उनके गृह ग्राम तक पहुंचानें के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई। हादसे के मृतक परिजनों को अन्य आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।
nn
nn
nn
nn
बीते गुरुवार कि सुबह लगभग 10:30 बजे सीधी से टिकरी-मड़वास रोड में डोल ग्राम में डोल चौराहे के पास विवाह से लौट रहे बोलेरो गाड़ी में यादव परिवार के 6 सदस्य एवं स्कूटी चालक अपने घर के एकलौते चिराग आशीष शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी भदौरा ग्राम की दर्दनाक मृत्यु एवं व 2 व्यक्ति घायल हो गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यापारी संघ सीधी के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता द्वारा मृतकों के परिजनों के के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है और उन्होंने मृत हुए सभी सदस्यों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने की सरकार से मांग की है। श्री गुप्ता ने सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण रोड का चौड़ा ना होना है। सीधी से मड़वास, टिकरी रोड में जेपी का पावर प्लांट है। रेत की खदाने हैं। स्टोन क्रेशर है, जिस वजह से उस रोड में भारी वाहनों का आना-जाना दिनभर लगा रहता है। आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें मुख्य कारण उस रोड का चौड़ा अथवा टू लेन-फोर लेन ना होना कहीं ना कहीं इस घटना का कारण बना है। सरकार और प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लें और इस सड़क को फोरलेन या फिर बाजार क्षेत्र को काटकर बाईपास स्वीकृत कर आम जनता की जिंदगी को बचाने में सार्थक प्रयास करें।