रीवा। शिक्षा विभाग में फिर नया कारनामा सामने आया है। इस मर्तबा बीआरसीसी की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लग रहा है। बीआरसीसी रीवा और जवा में की गई पदस्थापना पुरानी सूची के आधार पर कर दी गई है। नई सूची से पदस्थापना ही नहीं की गई। हद तो यह है कि आचार संहिता लगने के बाद दोनों बीआरसीसी को ज्वाइन कराया गया है।
बजाज पल्सर का न्यू मॉडल लांच होने से पहले वायरल, जल्द ही मार्केट में करने वाली है इंट्री…
मिली जानकारी के अनसुार अनुसार दीपेन्द्र कुमार सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर क्योंटी को बीआरसीसी रीवा और विमलेश कुमार ओझा उच्च माध्यमिक शिखक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरहा को जनपद शिक्षाकेन्द्र जवा का बीआरसीसी बनाया गया है। इन दोनों की पदस्थापना पुरानी लिस्ट के आधार पर की गई है। जबकि हाल ही में बीआरसीसी पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के बाद रिजल्ट भी जारी किया गया लेकिन जब नियुक्ति की बारी आई तो पुरानी सूची से ही रीवा और जवा में पदस्थापना कर दी गई।
रीवा के लोगो को इन दो टाइम पर नहीं मिलेगा पीने का पानी, जानिए वजह…
सूत्रों की मानें तो यह सारा कारनामा चुपचाप किया गया। 12 मार्च को पदस्थापना का आदेश जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया था। दोनों को बीआरसीसी के पद पर पदस्थापना एक सप्ताह के अंदर कराई जानी थी। इसी बीच आचार संहिता लग गई। इसके बाद गुपचुप तरीके से बैंक डेट में ही इनकी ज्वाइनिंग करा दी गई। सूत्रों की मानें तो बीआरसीसी की नियुक्ति नई परीक्षा सूची के आधार पर जारी किया जाना था लेकिन उसका पालन नहीं किया गया।
Rewa News: सुराप्रेमियों के लिए नई खबर, इन शराब दुकानों में दोस्तों की इंट्री!…