सतना । हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम सतना के रामपुर बघेलान में शनिवार को हनुमानगंज स्टेडियम में रखा गया था। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची मशहूर डांसर की अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद उनको रीवा के संजय गांधी अस्पताल बहरती किया गया। हालांकि कुछ घण्टे चले उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक वह अपने निर्धारित कर्यक्रम के लिए सतना जा रही थी इसी बीच जब वह सतना में कार्यक्रम करने पहुंची तो गैस्ट्रिक की समश्या से उनकी तबियत खराब हो गई। लंबी यात्रा के चलते पेट मे दर्द होने लगा और उल्टी दस्त की समश्या हो गई। समस्या ज्यादा बढ़ने पर उन्हें रात में ही अस्पताल लाना पड़ा, जहाँ डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, राहत मिलने के बाद उनको सतना के लिए रवाना किया गया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि मशहूर डांसर के आने की खबर को लेके कार्यक्रम स्थल पर उनके फैंस की भीड़ थी, इतना ही नही उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर वायरल हुई तो लोंगो की भीड़ वहाँ भी जमा होने लगी। हालांकि कम समर्थक ही अपनी चहेती डांसर का दीदार कर पाए बाकियों को मयूश लौटना पड़ा।