सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। सतना-रीवा रेलवे के बीच बुधवार की सुबह बड़ा हादसा टला गया। रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों की सतर्कता के चलते यह हादसा टल गया। समय पर जानकारी होने से रेल गाड़ियों के पहिये सतना स्टेशन पर ही रोक दिए गए और उनको नाइ व्यवस्थाओं के साथ रीवा भेजा गया और जिनकी व्यवस्थाये नही बनी वह रीवा तक पहुंच भी नही सकी। हालांकि इस बड़े फाल्ट को रेलवे प्रबंधन ने शाम करीब 5 बजे तक सुधार में भी ले लिया, लेकिन इस मामले से हड़कंप मचा हुआ है और जांच के लिए रेलवे प्रबंधन ने जांच कमेटी भी बना दी है। जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक सतना और रीवा रेल लाइन में बीच मे रेलवे लाइन के इलेक्ट्रॉनिक वायर बुधवार की अल सुबह नीचे गिरे होने की सूचना रेलवे प्रबंधन को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंच अधिकारियो ने इसमें सुधार किया और रीवा से जाने और सतना से रीवा आने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। कुछ गाड़ियों को सतना से डीज़ल इंजन लगाकर रीवा भेजा गया इसमें आनंद विहार, रेवांचल, इतवारी एक्सप्रेस को रीवा सतना से भेजा गया लेकिन जब शटल सतना पहुंची तो जक्शन में डीज़ल इंजन उपलब्ध नही था जिसके चलते इसे सतना से ही वापस कर दिया गया। जिससे रीवा से जाने वाले लोंगो को काफी समश्या हुई और वह वापस लौटे। जबलपुर के यात्री सहित ट्रेन से सतना, मैहर, कटनी सहित बीच के स्टेशन के यात्रियों को परेशानी हुई। माना जा रहा है कि यदि समय पर सूचना नही मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
चोरी की बात या रही सामने
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक वायर गायब होने की बात पर इसे चोरी होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसको लेकर रेलवे प्रबंधन ने कोई स्पस्ट जबाब नही दिया है।हालांकि जानकारी मिली है कि मामले को लेकर एक जांच टीम बना दी गई जी जिसकी रिपोर्ट के बाद मामला क्लियर होगा। हालांकि इसे चोरी ही बताया जा रहा है और चोरी की बात पर लोंग तरह तरह की बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि लोंगो की जिंदगी दाव पर लगाई जा रही है।