सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना/रीवा। लोकायुक्त की टीम ने एक और घूसखोर पटवारी को शुक्रवार की सुबह धर दबोचा। पटवारी सीमांकन के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था, जिसमें से 2 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा गया। मामला सतना जिले के मैहर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मैहर के पलौहा हल्का पटवारी महादेव मवासी द्वारा सीमांकन के एवज में पीड़ित उमेश द्विवेदी से 5 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, बतौर एडवांस 1 हजार रुपए ले चुका था, जिसके बाद शुक्रवार को 2 हजार रुपये लेने की बात कही थी। पीड़ित ने शिकायत लोकायुक्त एसपी से रीवा कार्यालय में जाकर की जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मामले की जाँच कर पटवारी को शुक्रवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। बताया गया कि पटवारी ने पीड़ित को मैहर ओवरब्रिज के पास अपने किराए के आवास में रुपये देने के लिए बुलाया था, जैसे ही पटवारी ने रुपये लिए पीछे से लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।
15 सदस्यीय टीम ने की कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने यह कार्यवाही की है अभी जांच की जा रही है। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही रीवा में पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा था, लगातार कार्यवाही के बाद भी घूसखोर अफसर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। लगातार ही लोकायुक्त टीम द्वारा घूसखोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पटवारी के ट्रैप होने की खबर पूरे मैहर सहित सतना जिले भर में फैल गई है, इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।
वही पीड़ित उमेश द्विवेदी के मुताबिक पटवारी द्वारा लगातार उसे सीमांकन के लिए परेशान किया जा रहा था फिर रुपये के लिए दबाव बनाने लगा, जिसकी सूचना उसके द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में एसपी को दी गई।
3 Attachments