सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Sanjay Gandhi Hospital became a den of sonography and blood brokerage:रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दलाली प्रथा चरम पर है सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी दलालों के माध्यम से लोगों को बाहर ले जाकर वैध एवं अवैध सोनोग्राफी का गोरख धंधा चल रहा है आज सोनोग्राफी केंद्र के लिए दलाली करने वाले के एक युवक को लोगों की शिकायत के बाद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश शर्मा निवासी चित्रकूट बताया है जो अस्पताल एवं अस्पताल परिसर से लोगों को ले जाकर चिन्हित प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर में दलाली करने का काम करता था.
हालांकि संजय गांधी अस्पताल सहित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अत्यधिक भीड़ होने का फायदा उठाने वाले यह दलाल लोगों को प्राइवेट सेंटर में ले जाकर वैध एवं अवैध हर तरह की सोनोग्राफी करवाते हैं। संजय गांधी अस्पताल परिसर में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों के द्वारा जो जांच लिखी जाती है उन्हें उनके चिन्हित स्थान तक पहुंचाने में इन दलालों की अहम भूमिका मानी जा रही है.
हालांकि भूर्ण परीक्षण के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर कड़े नियम बनाए गए हैं लेकिन निजी तौर पर चल रही सोनोग्राफी सेंट्ररो के लिए ऐसे दलालों की सक्रियता से मरीज को लाभ हो ना हो लेकिन उनका मनचाहा काम जरूर हो जाता है.