रीवा । आचार संहिता लगते ही पुलिस ने बार्डर पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है। रीवा जिले की सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए है, जहां से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी के साथ ही उनकी डिटेल लिखी जा रही है। कई वाहनों की तलाशी के दौरान निर्धारित राशि से अधिक कैश भी मिल रहा है, साथ ही वाहन सवार उक्त कैश के संबंध में जब आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाते तो उसे जब्त कर निर्वाचन आयोग के पास प्रकरण भेजा जा रहा है।
शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी चेक पोस्ट में बीते दिनों जहां दो वाहनों से करीब 6 लाख रुपए कैश पुलिस ने जब्त कर निर्वाचन शाखा को भेजा था तो वहीं गुरुवार को भी चेकिंग के दौरान एक कार से कैश मिला। एफएसटी टीम ने 99 हजार रुपए कैश बेलोनो कार से जब्त किया है।
जानकारी दी गई कि कार सवार रामसखा पटेल पिता तिलकधारी पटेल निवासी टिकुरिया टोला सतना बेलोनो कार से रीवा आ रहे थे, इस दौरान एसटीएफ ने कार को रुकवाकर चेकिंग की जहा 99 हजार रुपए नकदी मिली। उक्त कैश के संबंध में उनके द्वारा जरूरी दस्तावेज भी नहीं पेश किये जा सके जिससे प्रकरण निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावशील है, वपचास हजार रुपए से ज्यादा लेकर लोग नहीं जा सकते, वहीं अधिक कैश पर जरूरी दस्तावेज जरूरी है, ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जा रही है। सीएसपी नवीन तिवारी ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
०००००००००००००००००