रीवा/सीधी। केपीएल यानि खड्डी प्रीमियर लीग के सीजन 4 टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैच हार्ड हिटर खड्डी और श्मोहनी फाइटरए टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मोहनी फाइटर की टीम सीरीज की विजेता रही और हार्ड हिटर खड्डी की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बैट पकड़कर कई शॉट लगाए और खिलाडिय़ों को प्रेरित किया। उनके शॉट देख दर्शक भी हैरान रहें।
मार्निंग वॉक पर निकले पूर्वमंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल अचानक क्रिकेट खेलने बच्चों के बीच पहुंच गए और खुद भी बल्ला थामकर पिच पर खड़े हो गए। अपने बीच बड़े नेता को सादगी के साथ पाकर बच्चे अभिभूत थे। बल्लेबाजी कर रहे विधायक श्री शुक्ल को गेंद डालते हुए छोटे खिलाड़ी काफी प्रफुल्लित नजर आए। पूर्वमंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बच्चों के साथ क्रिकेट खेल बचपन की यादें ताजा हो गईं। श्री शुक्ल ने कहा कि विगत चार वर्ष पूर्व यह मैदान गंदे पानी एवं क्षेत्रीय गन्दगी का शिकार था, तब मैंने इस प्रांगण को स्वच्छ बच्चों के खेलने लायक बनाने का संकल्प लिया था, जो पूरा हुआ। आज बच्चों के साथ क्रिकेट खेल संतुष्टि की अनुभूति हुई।
उन्होंने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को समर्पित नव निर्मित मैदान की बधाई देते हुए कहा कि-जब खेलेगा रीवा तभी आगे बढ़ेगा रीवा। हालांकि जनप्रतिनिधियों के इस रूप को लोग देख हैरानहैं व इसे आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं। कोई यह कह रहा है कि जब चुनाव आता है तो ही इस तरह के कार्य नेता करते हैं वहीं कोई यह कह रहा है कि वह सरल स्वभाग के हैं हमेशा ही ऐसा करते रहते थे।