रीवा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने ग्राम पंचायत बिहरिया की सरपंच सुनीता विश्वकर्मा को पद से पृथक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि पड़रिया ग्राम के रणबहादुर सिंह द्वारा शिकायत की गयी है कि सरपंच सुनीता विश्वकर्मा के पति रामजी विश्वकर्मा प्राथमिक शाला बढ़ई बस्ती वार्ड क्रमांक-2 में पदस्थ हैं। प्राथमिक शिक्षक रामजी विश्वकर्मा कभी स्कूल नहीं जाते हैं। शिक्षक श्री विश्वकर्मा अपनी सरपंच पत्नी के साथ जनपद पंचायत और जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहते हैं तथा राजनैतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। इनके द्वारा ग्राम सभा की बैठकों का संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के एवज में ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा का संचालन उनके पुरूष पति द्वारा किया जाना वर्जित किया गया है। यदि कोई सरपंच या पंच पति महिला सरपंच एवं पंच के स्थान पर कार्यों का संचालन करते हुए पाया जाता है तो संबंधित महिला सरपंच या पंच के विरूद्ध पद से विधिवत हटाये जाने की कार्यवाही की जाय। अत: सरपंच सुनीता विश्वकर्मा के पति सरपंच के साथ रहकर शासन के महत्वपूर्ण कार्यों को बाधित करते हैं। इनका उपरोक्त कृत्य शासन द्वारा दिशा निर्देशों के विपरीत होने के कारण सरपंच सुनीता विश्वकर्मा को पद से पृथक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।