रीवा। शराबी शिक्षक शिक्षा जगत को ही कलंकित कर रहे हैं। शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमाक 2 संकुल अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला का सामने आया है। शिक्षक और छात्रों के परिजनों की शिकायत पर शनिवार को संकुल से जांच करने टीम स्कूल पहुंची तो सहायक शिक्षक शराब के नशे में कक्षा में कुर्सी पर सोते हुए मिले। प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक के खिलाफ जांच प्रतिवेदन तैयार किया है। कार्रवाई के लिए डीईओ के पास भेजा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग किसी न किसी मामले में सुर्खियों में ही रहता है। नशे में स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों में कमी नहीं आ रही है। कुछ महीने पहले मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2 संकुल अंतर्गत बोदाबाग प्राथमिक स्कूल में भी एक शिक्षक का शराब के नशे में लोटते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया था।
अब नया मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला का सामने आया है। यहां पदस्थ शिक्षक कृष्णा दुबे ने फोन पर संकुल प्राचार्य को रोते हुए शिक्षक रमाकांत वर्मा सहायक शिक्षक की करतूत बताई थी। उन्होंने बताया था शिक्षक शराब पीकर आते हैं और विद्यालय में उत्पात मचाते हैं। इस कारण ज्यादातर छात्र स्कूल से भाग जाते हैं। प्राथमिक शिक्षक की शिकायत की गंभीरता से लेते हुए संकुल के प्रभारी प्राचार्य जब टीम के साथ स्कूल जांच करने पहुंचे तो शिक्षक रमांकात वर्मा नशे की हालत में मिले। वह कक्षा में छात्रों के सामने ही नशे में कुर्सी पर सोते हुए मिले। उन्हें जांच टीम के सदस्यों ने उठाने की कोशिश की लेकिन वह पहले तो नहीं जागे फिर कई मर्तबा आवाज देने में उठे। शिक्षक सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे। शिक्षक के बारे में छात्रोंसे भी जांच टीम ने पूछा। बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी पढ़ाते नहीं हैं। स्कूल शराब के नशे में ही आते हैं। जांच टीम ने सभी के कथन नोट किए। शिक्षक और छात्रों के बयान दर्ज किए। महिला शिक्षक कृष्णा दुबे ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति 45 थी। शिक्षक के उत्पात मचाने के कारण 10 छात्र भाग गए हैं। जांच के बाद अब कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा जाएगा।
शिक्षकों में नहीं हो रहा है सुधार
स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ सरकारी शिक्षकों की गतिविधियों में सुधार नहीं हो रहा है। लगातार शराब के नशे में स्कूल पहुंचने की बातें शिक्षकों की सामने आ रही हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले मध्येपुर में एक महिला शिक्षक का भी प्रभारी प्राचार्य को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में भी महिला शिक्षक पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी शिक्षकों के क्रियाकलाप में बदलाव नहीं हो रहा है। इन्हें कार्रवाई तक का डर नहीं सता रहा है।
रजिस्टर में दर्ज नहीं मिली उपस्थिति
जांच टीम ने उपस्थिति पंजी की भी जांच की। उपस्थिति पंजी में भी शिक्षक की उपस्थिति दर्ज नहीं मिली। अधिकांश दिन वह अनुपस्थिति ही रहे। इतना ही नहीं स्कूल की रसोइयां, छात्रों के अभिभावकों ने भी सहायक शिक्षक की शिकायत की। रसोइयों ने कहा कि शिक्षक रमाकांत वर्मा नशा करके आते हैं। रसाई में घुसकर उत्पात मचाते हैं। महिला के साथ भी गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। जबरन महिला का घूंघट खोलने के लिए शिक्षक बाध्य करते हैं। जांच टीम जब स्कूल पहुंची तो शराब के नशे में शिक्षक शो रहे थे। शराब के नशे में वह धुत थे। कक्षा में छात्र, छात्राएं बैठे हुए थे। किसी तरह की कक्षाएं संचालित मौके पर नहीं पाई गई।