Rewa’s Shagun won the title and increased the prestige of the district:रीवा। वॉइस ऑफ इंडिया सीजन 2 इंदौर की प्रथम विजेता सारेगामापा विनर गायिका मिस.संचिता भट्टाचार्य रहीं। जबकि द्वितीय विजेता रीवा की शगुन मिश्रा बनीं। वॉइस ऑफ सेंट्रल इंडिया सीजन 2 मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपने सुरों के सरगम को छेड़कर ऑडिशन और सेमीफाइनल सफलतापूर्वक निकालकर बहुत ही बारीकी से कई प्रतिभागियों के छोटी-छोटी गलतियों को नजर रखते हुए निर्णायकों ने फाइनल राउंड का चयन किया। 30 फाइनल प्रतिभागियों में से जजों ने टॉप टेन प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया जिनमें से प्रथम विजेता के रूप में नीमच के रजत मोरवाल रहे।
आयोजक संदीप कनौजिया ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छतरपुर, सतना, शहडोल, सिंगरौली, रीवा सीधी, उमरिया एवं कई जिलों में ऑडीशन रखा जिसने छुपे हुए कलाकार सामने आए। सीजन 2 की द्वितीय विजेता शगुन मिश्रा बचपन से ही गाने की शौकीन थी। उन्होंने रीवा एवं सतना में कई गायकी प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता के रूप में सफलता हासिल की।
साथ ही सुरताल महोत्सव, ओल्ड इस गोल्ड सिंगिंग प्रतियोगिता में विजेता रही और शगुन अपने रीवा के बघेली लोकगीत में भी प्रथम विजेता रही और उन्होंने अपने रीवा का नाम आगे बढ़ाते हुए फाइनल राउंड में शगुन मिश्रा की इस उपलब्धि में उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना -नानी मामा-मामी, चाचा एवं सभी परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हंै।