Rewa’s Dr. Aarti Tiwari honored in Delhi, that’s why she got this award:रीवा। देश की राजधानी दिल्ली में एशिया के चालीस देशों से नामांकित विभिन्न क्षेत्रो मे अग्रणी काम करने वालों को ग्लोबल एंपायर व बिज्ज नेशन टीवी की ओर से दिल्ली के होटल रेडिसन के सभागार में आयोजितं रीवा से डॉ. आरती तिवारी को ऑल राउंडर रो वूमन अचीवर ऑफ द ईयर के रूप मे सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कई कार्यों के लिए दिया गया। बिज नेशन टीवी को दिए हुए साक्षात्कार में डॉ. आरती तिवारी ने अपने माता पिता के साथ परिवार के हर सदस्य, और शुभचिंतकों के नाम इस पुरस्कार को किया साथ ही सबका धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
उन्हें यह पुरस्कार भारत सरकार के महावाणिज्य दूत के एल गंजू व बिज नेशन टीवी के प्रबंधक हिंदुस्तान टाइम्स के सी ई ओ के द्वारा प्रदान किया गया।