Rewa’s Chandni achieved a big achievement:रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय ने चाँदनी कुशवाहा को अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। चाँदनी ने जैविक कृषि का कृषकों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव: एक आर्थिक अध्ययन, सतना जिले के विशेष संदर्भ में शीर्षक में शोध किया है। इस शोध कार्य में चाँदनी का मार्गदर्शन पीजी कॉलेज सतना के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ केएल मौर्य ने किया। चाँदनी ने इस उपलब्धि पर पति, माता-पिता, गुरुजन एवं अन्य परिजनों के प्रति आभार प्रकट किया है। पति दिलीप, गुरु संतोष सिंह सेंगर, डॉ कमर इजहार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रीवा। वर्षों के पराधीनता के पश्चात 6 जून 1674 (ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी शालीवाहन शके 1596) को छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा हिंदवी स्वराज की स्थापना की गई। इस गौरव पूर्ण घटना के 350 वर्ष पूर्ण होने पर समिति द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक शिवाजी महाराज का जीवन संदेश पहुंचाने का प्रयत्न किया गया। हिंदवी स्वराज की स्थापना के 350 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए एवं इसका समापन कार्यक्रम 28 जून को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में सायं 4:30 बजे किया जाना सुनिश्चित हुआ है, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हरि नारायण सिंह (विभाग प्रचारक, रीवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) रहेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को विधिवत संपन्न करने हेतु एवं व्यवस्था के दृष्टिकोण से विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी श्रीनारायण तिवारी, डॉ.आशुतोष द्विवेदी, सुनील सिंह, वृंदावन शुक्ला, मनीष मिश्रा, कैलाश कोटवानी, मीनाक्षी मिश्रा, कमलेश अवस्थी, नीरज खरे, भारतेंदु मिश्रा, कमलेश्वर द्विवेदी, प्रीति मिश्रा, रजनीश पांडेय, सुमित पांडेय, प्रेम सागर द्विवेदी, संजीव गुप्ता एवं अजय सिंह सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।