Rewa's brilliant performance in T20 cricket competition, great start
रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में क्रिकेट के सबसे तेज और छोटे प्रारूप टी-20 की अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन 7 मई को कुल 4 मैच खेले गये जो बहुत ही रोमांचक रहे। जिनमेें रीवा की टीम ने अपने दोनों मैच जीते जबकि सिंगरौली एवं सतना की टीमें एक-एक मैच में विजयी रही। वहीं सीधी की टीम को जोरदार टक्कर देने के बावजूद दोनों मैचों में संघर्षपूर्ण पराजय मिली। प्रतियोगिता के पहले दिन एमपीसीए क्रिकेट मैदान में सुबह रीवा एवं सिंगरौली के बीच मैच खेला गया, जिसमेे पहले बल्लेबाजी करते हुये रीवा ने निर्धारित 20 ओवरों मेें 4 विकेट खोकर 143 रन बनाये।
जिसमेें प्रांजल पुरी ने 38 नाबाद रन व हर्षल शुक्ला ने 28 रन बनाये। सिंगरौली की टीम ने भी जोरदार टक्कर दी पर वो जीत के लक्ष्य से मात्र 10 रन दूर रह गयी व 20 ओवरों मेे 133 रन ही बना सकी। रितेश चतुरविदानी ने शानदार 58 रन बनाये। रीवा की ओर से नपी-तुली गेंदबाजी करते हुये वामहस्त मध्यम तेज गेंदबाज विकास शर्मा एवं लेग स्पिनर ऋषभ सिंह ने 4-4 विकेट लिये। इसी मैदान पर दोपहर को सतना एवं सिंगरौली के बीच मैच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुये सिंगरौली ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जिसमे शिवानंद राय ने सर्वाधिक 51 रन बनाये । आकाश पटेल ने भी 19 गेदों मे 45 रनों की आक्रामक पारी खेली।
सतना के आकर्ष सिंह ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुये सतना के ओपनर अभिनव मिश्रा ने 24 गेंदों मे 53 रन बनाकर टीम को जोरदार शुरुआत दी पर उनके आउट होते ही सतना के अन्य बल्लेबाज मुकाबला नहीं कर सके व 20 ओवरों में सतना की टीम 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। सिंगरौली की ओर से प्रियंक तिवारी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट लिये। जबकि सुनील शुक्ला ने भी 3 विकेट लेकर सिंगरौली की जीत में अहम योगदान दिया। इस प्रकार सिंगरौली की टीम 27 रनों से विजयी रही।
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान पर सुबह सतना एवं सीधी के बीच मैच खेला गया जो बहुत कशमकश भरा रहा जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुये सतना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 152 रन बनाये। जिसमें सर्वाधिक 44 रन अनुराग चौबेे ने बनाये। सीधी की ओर से प्रभांशु शुक्ला ने 3 एवं आकाश पनिका ने 2 विकेट लिये। जीत के लिये मिले 153 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सीधी के बल्लेबाजों ने भी भरपूर ताकत झोंकी पर वो लक्ष्य से मात्र 7 रन दूर रह गये तथा निर्धारित 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सके। जिसमें अंबिकेश सिंह ने 30 रन व मनीष रवि ने 28 रनों का योगदान दिया। सतना की ओर से आकर्ष सिंह ने 3 विकेट लिये जबकि साईंराम अर्गल को 2 विकेट मिले।
दोपहर बाद खेले गये दूसरे मैच में रीवा एवं सीधी के बीच रोमांचक मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये रीवा ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाये। अमरजीत यादव ने जोरदार बल्लेबाजी की तथा 79 रन बनाये वहीं गौरव पटेल ने 22 एवं प्रांजल पुरी ने 20 रन बनाकर उनका अच्छा सहयोग किया । सीधी की ओर से संदीप सिंह ने 3 विकेट लिये। रीवा के द्वारा दिये गये लक्ष्य का पीछा सीधी ने भी जोरदार अंदाज में किया पर रीवा के गेंदबाजों ने भी उन्हें कड़ी चुनौती दी जिसके कारण सीधी की पारी 20 ओवरों में 175 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी और उसे 9 रनों से पराजय झेलनी पड़ी।
सीधी की पारी में अनुभवी अमित शर्मा ने सर्वाधिक 49 रन बनाये वहीं मनीष रवि ने 22 रनों का योगदान दिया। रीवा के सभी गेंदबाजों ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। गौरव पटेल ने 3 विकेट लिये, जबकि राघवेंद्र मिश्रा एवं प्रांजल पुरी ने 2-2 विकेट लिये। रीवा संभाग की टी-20 टीम के गठन के उद्देश्य से सीनियर चयनसमिति के सदस्य प्रदीप शुक्ला मैचों के दौरान उपस्थित रहे। इस प्रकार पहले दिन के खेल मेें अपने दोनों मैच जीतकर रीवा की टीम पहले स्थान पर है जबकि एक-एक जीत के साथ सिंगरौली दूसरे व सतना तीसरे स्थान पर है। आज एमपीसीए क्रिकेट मैदान में सुबह रीवा एवं सतना के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यदि इसमें रीवा की टीम विजयी होती है तो तीनों मैचों मेें जीत दर्ज कर वह पहले स्थान पर काबिज होगी तथा चैंपियन बनेगी। वहीं विश्वविद्यालय स्टेडियम में सिंगरौली एवं सीधी के बीच मैच खेला जाएगा।