रीवा। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर चयनसमिति के चेयरमैन अभिनव भट्ट सहित अन्य चयनकर्ता महेन्द्र सिंह, अनुराग सिंह एवं मंडलीक मिश्रा के द्वारा रीवा संभाग की अंडर-14 क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी। टीम का कप्तान ऑलराउंडर अव्यक्त शुक्ला को बनाया गया है जबकि सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यम तेज गेंदबाज अभिनव सोनी को टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है। रीवा की यह टीम मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.एडब्ल्यू कनमडीकर अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी जिसके मैच शहडोल मे खेले जाऐंगे। रीवा का पहला मैच भोपाल की टीम से होगा जो दो दिवसीय होगा तथा 14 अप्रैल से आरंभ होगा। संभाग की सबसे कम आयु की क्रिकेट टीम को रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष राजीव खन्ना, सचिव कमल श्रीवास्तव सहित अन्य सभी पदाधिकारियों , आरडीसीए के सदस्यों एवं पूर्व तथा वर्तमान खिलाडिय़ों के द्वारा अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी हैं ।
घोषित टीम
अव्यक्त शुक्ला (कप्तान), अभिनव सोनी (उपकप्तान), अर्णव त्रिपाठी, , सारांश पाण्डेय, शिखर सिंह, पुण्यांशु दुबे, दीपू कुमार शाह , आदित्य श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, प्रारूप सिंह, प्रांशू साहू , अनुकल्प शुक्ला , आरिश हयात सिद्दीकी, गौरव मिश्रा, सौरव यादव एवं शशांक कुमार सिंह। टीम का कोच पूर्व संभागीय खिलाड़ी सुधाकर शुक्ला को बनाया गया है जबकि तारिक खान टीम के ट्रेनर/मैनेजर होंगे।
०००००००००