सिरमौर की चकदही निवासी आकांक्षा तिवारी एवं रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ला की
निवासी मीना कुशवाहा की शादी आगामी 26 अप्रैल को हो रही है। इसी दिन लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा
संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान कराया जाएगा। आकांक्षा एवं मीना ने अपनी शादी में लोगों से आने से पहले मतदान
अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने अपील में कहा है कि मतदान एक ऐसी ताकत है जो हमारे देश को बदल
सकता है। अत: सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में कर्मचारियों के नाम, पदनाम सहित अन्य संबंधित
जानकारियाँ निर्वाचन शाखा को भेजने में अनियमितता पाए जाने पर सहायक यंत्री (चालू प्रभार) टीएचपी सिरमौर
सतीश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ सौरभ सोनवणे
ने बताया कि सतीश गुप्ता द्वारा निर्वाचन शाखा को गलत जानकारी प्रस्तुत की गई.
जिससे संबंधित की पद
अनुरूप ड्यूटी नहीं लगाई जा सकी और कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। प्रभारी अधिकारी ने श्री गुप्ता के अति
संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में अपना
उत्तर समक्ष में रखने का आदेश दिया है।