रीवा। जिले में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है, जहां चोर घरो में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं अब चोरी के लिए नई-नई तरकीब भी अपनाने लगे है। रीवा से भोपाल की ओर जा रही रेवांचल एक्सप्रेस में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पागल की एक्टिंग कर रहे एक व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गनीमत यह रही कि चोरी के समय ही समान मालिक की नींद खुल गई और उसे धर दबोचा।
क्या है मामला…
जानकारी के अनुसार रीवा के रहने वाले डॉ.विजय मोहन मिश्रा बीते दिन रेवांचल में सवार होकर रीवा से भोपाल जा रहे थे इसी बीच कटनी क्रास होने के बाद उनकी आंख लगी, इसी बीच एसी कोच में पागल की एक्टिंग करने वाले एक सख्स ने उनका बैग चोरी किया, इसी दौरान उनकी नींद खुल गई और उन्होंने चोर को धर दबोचा। चोरी करने वाले युवक से पूछताछ की गई, पहले तो वह पागल होने की एक्टिंग करता रहा लेकिन जब उसके साथ सख्ती हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
तीन की संख्या में थे चोर
पागल की एक्टिंग कर रहे चोर ने चोरी की वारदात को काबूलने के बाद बताया कि वह कटनी स्टेशन से तीन की संख्या में सवार हुए थे। उसने लैपटॉप का बैंग चोरी करना कबूल किया। बता दें कि यदि आप भी टे्रन में सफर कर रहे हैं तो कृपया ऐसे चोरो से सावधान रहे क्योंकि चोरी की वारदातों को अंजाम देने चोर इस प्रकार से नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
०००००००००००००००००