रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.जेएन भाया (टी-20) अंतरसंभागीय
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा संभाग की सीनियर खिलाडिय़ों की क्रिकेट टीम की घोषणा सोमवार को संभागीय चयनकर्ताओं प्रदीप शुक्ल एवं अजय सिंह डब्बू के द्वारा की गई। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के सचिव अरूण शुक्ला ने बताया कि टीम चयन का आधार खिलाडिय़ों के द्वारा पिछले सत्र में किया गया प्रदर्शन एवं उसके बाद आयोजित 2 अभ्यास मैचों में प्रदर्शन रहा है। टीम के कप्तान की जिम्मेदारी आलराउंडर त्रिपुरेश सिंह को दी गई है जबकि शिवांग कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। टीम के बारे मे बताते हुये चयनकर्ताओं ने कहा कि ईश्वर पाण्डेय के सन्यास लेने एवं कुलदीप सेन के भारत ए टीम मे सलेक्ट होने के कारण हमारी तेज गेंदबाजी पर असर जरूर पड़ेगा पर रीवा की टीम बहुत ही संतुलित है व जीतने का पूरा भरोसा रखती है। टीम मे अभिषेक पाठक, शिवांग कुमार, आकर्ष सिंह जैसे बल्लेबाज है वही गेंदबाजी का दारमोदार ओंकारनाथ सिंह के उपर रहेगा।
टीम में इनको किया शामिल…
त्रिपुरेश सिंह (कप्तान), शिवांग कुमार (उपकप्तान), अभिषेक पाठक, गौरव पटेल, मेहुल सिंह, आकर्ष सिंह, रितेश चतुरविदानी, रिषभ शुक्ला, ओंकारनाथ सिंह, विकास गुप्ता, सनी पटेल, रोहित गुप्ता, प्रवीण तिवारी, अभिषेक मिश्रा एवं प्रभांशु शुक्ला। मोहनीष मिश्रा (कोच) ,शकील खान (मैनेजर ) एवं आशीष मिश्रा (ट्रेनर)के रूप मे टीम के साथ जायेंगे।
ग्वालियर में खेला जाएगा मैच
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.जेएन भाया अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच ग्वालियर मे खेले जा रहे है व रीवा की टीम को उज्जैन, सागर एवं ग्वालियर के विरूद्ध तीन मैच खेलने है तथा लीग मैचों को जीतने की स्थिति में 25 सितंबर को फाइनल मैच होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रीवा की टीम सोमवार को महाकौशल एक्सप्रेस ग्वालियर के लिये रवाना हो गई। आरडीसीए अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव कमल श्रीवास्तव सहित सभी प्रदाधिकारियों, सदस्यों एवं खेल प्रेमियों ने टीम को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएॅ दी हैं।