रीवा। सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी अब तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ रही है, मामले की शिकायत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा की गई थी। जिनको उनके कार्यालय में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके अलावा उनके स्कूटी से एक लाख रुपए नगद सहित अन्य समान को भी पार कर दिया गया। घटना गत 30 जनवरी 2022 की है लेकिन आज तक अमाहिया पुलिस ने किसी प्रकार की कोई एफआईआर तक आरोपियों के खिलाफ दर्ज नहीं की है। ऐसा आरोप सपा जिला अध्यक्ष द्वारा लगाया गया है। अजय शुक्ला ने बताया कि गत 30 जनवरी को उनके कार्यालय अजय टे्रवल्स सिरमौर चौराहा में उनकी स्कूटी खड़ी थी, वह किसी कार्यक्रम में गए हुए थे, इसी दौरान उनके ही टे्रवल्स में गाड़ी बुकिंग में चलाने वाले मोनू तिवारी पिता इंद्रकुमार तिवारी निवासी ग्राम बकदेरा ने उनकी स्कूटी से एक लाख रुपए नगद सहित जियो का मोबाईल, सेवलान सैंपू, जामुन पाऊडर, आवला पाऊडर सहित अन्य समान पार कर दिया, आरोपी द्वारा की गई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पकड़कर थाने भी पहुंचाया
सपा जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मोनू तिवारी को उनके द्वारा अन्य सहयोगियों के मदद से पकड़कर अमाहिया थाने में प्रस्तुत भी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल भी किया कि उसके द्वारा समान पार किया गया है। जिसके बाद उसके परिजनों के आग्रह पर उसे छोड़ दिया गया लेकिन अभी तक रुपये नहीं मिले और न ही एफआईआर दर्ज हुई।
फिर कार्यालय में घुसकर मारने की धमकी
सपा जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे मोनू तिवारी शराब पीकर उनके कार्यालय में आया और गाली-गलौच करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा। बोला कि एसपी पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकते न ही तुम्हारे पार्टी के नेता कुछ कर पाएंगे। आरोप है कि मोनू तिवारी के चाचा पुष्पराज तिवारी भी ईओडब्ल्यू में है जो इसके अपराधिक गतिविधियों में इसको संरक्षण दे रहे हैं। इस संबंध में भी सूचना अमाहिया थाना में दी गई है व एफआईआर की मांग की गई है।
०००००००००००००००