सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जहा एक तरह धर्म को लेके मंदिर-मस्जिद की लड़ाई चल रही है वही दूसरी ओर अब खुद के मंदिर उजाड़ने वाले उपद्रवी भी सामने आने लगे हैं। मंगलवार की देर रात उपद्रवियों ने शंकर भगवान के मंदिर में घुसकर शिवलिंग को बाहर फेंक दिया। इतना ही नही शिवलिंग के साथ विराजमान नाग देवता व नंदी को भी तोड़ताड़ कर बाहर फेंक दिया। मंदिर में भी तोड़फोड़ की। हालांकि जब स्थानीय लोंग जमा होने लगे तो उपद्रवी मंदिर से भाग खड़े हुए। मामले कि जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला…
सिटी कोतवाली थाना में शिकायत कर रामसिया सोंधिया पिता स्व.शारदा सोंधिया उम्र 58 वर्ष निवासी पांडेय टोला वार्ड 40 ने बताया कि आरटीओ प्रांगड़ में शंकर भगवान की मंदिर में शिवपूजन व भंडारा का कार्यक्रम था। रात 9.15 बजे जब सब चले गए तो वह मंदिर में समान रख रहे थे। तभी वहां विमल पटेल, समीर सिंह व रामपाल पटेल पहुंच गए। मंदिर का दरवाजा धक्का देकर खोलने लगे और मंदिर के पुजारी दिनेश शुक्ला ने मना किया तो वह अंदर घुस आए और अंदर रखी शिवलिंग और शेषनाग सहित नंदी को तोड़ कर बाहर फेक दिया। मंदिर में भी तोड़फोड़ की और मौजूद लोंगो को गंदी गालियां दी जिसके साक्षी वहां उपस्थित कई लोंग हैं। इससे आस्था को भारी चोंट पहुंची है।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए। दो आरोपियों को तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी विमल पटेल व रामपाल पटेल बताए गए हैं। पुलिस पूंछतांछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इस प्रकार से मंदिर में कई गई तोड़फोड़ से सामाजिक संगठनों में आक्रोश है।