सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. जिला प्रशासन रीवा के सहयोग तथा अविष्कार फाउंडेशन एवं जेएनसीटी के संयुक्त तत्वाधान से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में विंध्य विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले में रीवा जिले के 50 से अधिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना था बच्चों ने विज्ञान आधारित विषयों पर प्रोजेक्टर का निर्माण कर उनका प्रदर्शन और प्रस्तुति की। विज्ञान मेले में कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बच्चों से उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए उनके प्रोजेक्ट को अमल में लाने का भरोसा दिलाया विज्ञान मेले में मुख्य अतिथि के रुप में जेएनसीटी एवं कृष्णा ग्रुप मनगवां के चेयरमैन डॉ एसएस तिवारी उपस्थित रहे। डॉक्टर तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को अपनी सोच निखारने का अवसर मिलता है वह एक दूसरे से मिलते हैं इससे उनके विचारों का आदान-प्रदान होता है उनका हौसला बढ़ता है,सीखने की ललक भी जगती है प्रतिभावान बच्चे आगे चलकर प्रांत, क्षेत्र और अखिल भारतीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मेले को सफल बनाने में अविष्कार फाउंडेशन के राजेश शर्मा, अरविंद शर्मा, अंशुमान गुप्ता, प्रिया चतुर्वेदी, दीपक पांडे ,मोहित के प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डॉ एसएस तिवारी ने पुरस्कृत भी किया प्रथम स्थान सीनियर कैटेगरी में गीता ज्योति स्कूल के छात्र छात्राओं को, द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी के छात्र एवं तृतीय स्थान संस्कार वैली के छात्र-छात्राओं को मिला।साथ ही जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान महर्षि वाल्मीक स्कूल, द्वितीय स्थान पर सेवी मदर स्कूल के छात्र एवं तृतीय स्थान पर ज्ञानस्थली स्कूल के छात्र- छात्रा रहे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीसाबंदी एवं समाजसेवी सुभाष श्रीवास्तव, मॉडल साइंस कॉलेज के प्रोफेसर ऋषि तिवारी जेएनसीटी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मिहिर पांडे, प्रोफेसर दीपक पांडे, कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, लक्ष्मी फाउंडेशन की सोनाली श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथि विशेष रूप से मौजूद रहे।