रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जा रहे परीक्षा परिणामों में व्यापक विसंगतियां सामने आई हैं। कई छात्रों को अंकसूची में अप्रत्याशित अंक दे दिया गया और परिणाम में फेल भी कर दिया गया है। इस विसंगति की वजह से कई ऐसे छात्र भी फेल हो गए हैं जो पूर्व के वर्षों में संस्था के टॉपर रहे हैं। छात्रों ने इसकी शिकायतें भी शुरू कर दी हैं। एक दिन पहले ही विधि कॉलेज के छात्रों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने जारी किया, जिसमें कई छात्र फेल हो गए। छात्रों के मुताबिक, उन्हें उम्मीद से भी अधिक अंक कुछ विषयों में दे दिए गए हैं इसके बावजूद परिणाम में फेल बताया गया है। छात्र पूर्णेन्द्र नारायण पाण्डेय को आखिरी सेमेस्टर में फेल कर दिया गया है। जबकि पूर्व के सेमेस्टर में उन्हें क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर में 500 के पूर्णांक में 465, 499 और 436 अंक बताए गए हैं। छात्र का कहना है कि उन्हें दूसरे सेमेस्टर में 499 अंक बताए जा रहे हैं जबकि वास्तविक अंक 291 ही थे। इसी तरह अन्य सेमेस्टर में भी मिले अंकों से अधिक बताया जा रहा है। इस तरह से अंकसूची में विसंगति के कारण छात्र को फेल किया गया है। कॉलेज की टॉपर रही एक छात्रा को भी फाइनल सेमेस्टर में फेल कर दिया गया है।
सभी छात्रों को अंक मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर दिए जाते हैं। कई बार लिपिकीय त्रुटि हो जाती है। विधि कॉलेज के मामले में यदि अंकसूची में कोई त्रुटि है तो उसमें सुधार किया जाएगा।
बाबूलाल साकेत, परीक्षा प्रभारी एपीएसयू रीवा.