रीवा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक ने देवतालाब के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अधीक्षिका आरती साकेत को छात्रावास बंद रहने एवं अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने देवतालाब के सीनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक उमेश कुमार साकेत के निरीक्षण के दौरान छात्रावास से गायब रहने एवं छात्रावास बंद रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत दिवस जिला संयोजक द्वारा देवतालाब के सीनियर बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक उमेश कुमार साकेत छात्रावास से गायब पाये गये तथा छात्रावास बंद पायी गयी। छात्रावास का संचालन विधिवत रूप से नहीं किया जा रहा है। संस्था में प्रवेशित छात्रों का प्रोफाइल पंजीयन नहीं किया गया। अधीनस्थ कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अधीक्षक द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिसे पदीय दायित्व के विपरीत आचरण मानते हुए अधीक्षक उमेश कुमार साकेत को नोटिस जारी की गई है। इसी प्रकार देवतालाब के कन्या छात्रावास अधीक्षिका आरती साकेत को नोटिस जारी की गई है।
०००००००००००००००००००