रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है जहां भाई के दोस्त ने ही नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले की लिखित शिकायत पीडि़ता अपनी मां के साथ आकर महिला थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने इसकी विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालिका को उसके भाई के ही दोस्त ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया गया है की आरोपी का पीडि़ता के भाई से गहरी दोस्ती थी। उसका घर में आना जाना बना रहता था। एक दिन आरोपी उस वक्त घर में आ पहुंचा जब पीडि़ता घर में अकेली थी। मौका देख आरोपी पीडि़ता को घुमाने के बहाने पास के ही जंगल में ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना कारित कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी पीडि़ता को इस बात की चर्चा किसी से न करने हेतु उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा। इस तरह से पीडि़ता के मन में भय पैदा करके आरोपी पीडि़ता के साथ करीब तीन माह तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब दबाव हद से ऊपर हो गया तब पीडि़ता ने आप बीती अपनी मां से बताई। दुष्कर्म की बात सुनते ही मां के पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीडि़ता अपनी मां के साथ महिला थाना पुलिस जहां आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म 376 का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है। आरोपी का नाम छोटू खान निवासी सेमरिया बताया गया है।
०००००००००००००००