Satna। रीवा शहर के सर्किट हाउस (राजनिवास) रेप कांड में अब तक मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास सहित उसके सहयोगियों 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। इस केस में पहली गिरफ्तारी विनोद पांडेय की, दूसरी गिरफ्तारी मुख्य आरोपी महंत सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी, तीसरी संजय त्रिपाठी, चौथी अंशुल मिश्रा और पांचवीं तौफीक अंसारी की हुई है। जबकि मोनू मिश्रा और धीरेंद्र मिश्रा फरार हैं। रेप केस में किस आरोपी की क्या भूमिका थी हम आपको इसकी विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं हालांकि यह जानकारी चर्चाओ में आप तक पहुंच चुकी होंगी लेकिन दो अन्य आरोपी जो फरार हैं हम उनसे भी आपको रूबरू कराते हैं।बता दें कि 5 आरोपियो को जेल भेजने के वाद रीवा पुलिस ने भी राहत की सांस ली है लेकिन फरार दो आरोपी अब भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुए हैं। वही सवाल यह भी उठाय जा रहा है कि कमरा बुक कराने वाले को तो जेल भेज दिया गया लेकिन बुक करने वाले को लेकर प्रशासन गम्भीर नही है। कहा यह भी जा रहा कि बुक करने वाले को भी अन्य आरोपियों की तरह जेल भेजा जाना चाहिए।
|