रीवा। जिले में नए जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल शुरु हो चुका है। वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल हैं लेकिल जिले की सीमा पर लगे बोर्ड में अब भी जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ही हैं। अब ऐसा क्यों है यह तो शासन-प्रशासन ही बताएगा लेकिन इसको लेकर अब सवाल शोसल मीडिया में खड़े किए जाने लगे है। एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा कि जिले के हनुमना ब्लॉक पर यूपी-एमपी के बार्डर पर स्वागत के लिए लगाया गया स्वागत द्वार पर अब भी जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा का बोर्ड लगा हुआ है। जबकि उनके कार्यकाल को समाप्त हुए कई माह बीत चुके हैं। इस प्रकार की कई पोस्टे सामने आ रही हैं और एक ही सवाल खड़ा किया जा रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है। हालांकि इस स्वागत द्वार को अब तक महीनों बीत जाने के बाद भी क्यों नहीं बदला गया यह बड़ा सवाल है।
००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now