रीवा। रविवार को मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में जलचरों के कुनबे में वृद्धि हुई। मुरैना से लाए गए 8 घडिय़ालों को उनके लिए निर्मित बाड़े में छोड़ा गया। पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने घडिय़ालों को छोड़ते हुए कहा कि मुकुंदपुर चिडिय़ाघर एक दिन वल्र्ड एवियरी के रूप में स्थापित होगा।
इस अवसर पर उन्होंने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पहुंचकर वाटर फ्लाई सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विलुप्त होते घडिय़ाल प्रजाति के 8 नए मेहमानों को मुरैना से लाकर चिडिय़ाघर के खुले वातावरण में छोड़ा गया। घडिय़ालों के लिए नवनिर्मित बाड़े तथा परिसर में आधुनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, सतना डीएफओ विपिन पटेल, डायरेक्टर संजय रायखेरे, डॉ राजेश तोमर, क्यूरेटर-जू विनोद सिंह सहित टाइगर सफारी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अब दूसरे प्रदेशों से आते हैं सैलानी
पूरे विश्व को व्हाइट टाइगर देने वाले रीवा के लिए गौरव की बात है कि टाइगर सफारी में दूसरे प्रदेशों से भी सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां पर लंबे अर्से बाद सफेद शेर की वापसी हुई। यही कारण है कि पूरे देश में टाइगर सफारी दिनों दिन ख्याति अर्जित कर रही है और काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि यहां पर पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
०००००००००००००००
READ ALSO-Rewa: इंटर नेशनल मैदान मे रीवा का लाल कुलदीप सेन, पहले मैच में बैटिंग की अब बॉलिंग का इंतजार…
READ ALSO-रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का सख्त आदेश, नपेंगे अब यह अधिकारी…