रीवा। मऊगंज विधायक के पड़ोसी और अन्य जिलों के प्रति प्रेम खत्म नहीं हो रहा है। विधानसभा में अन्य जिलों के मुद्दों पर ज्यादा सवाल लगाए गए हैं। वहीं खुद के विधानसभा के सिर्फ एक सड़क का मुद्दा उठाया है। सीधी, सिंगरौली और सतना सहित रायसेन के प्रति ज्यादा प्रेम दिखा है। शीतकालीन सत्र शुरू होते ही माननीय सवाल, जवाब के लिए एक्टिव हो गए है। रीवा जिला अंतर्गत मऊगंज विधायक ने इस मर्तबा भी अपने क्षेत्र की तरफ कम और पड़ोसी जिलों पर ज्यादा फोकस रखा है। विधानसभा में पड़ोसी जिलों के मुद्दों को ज्यादा प्रमुखता से उठाया है। सीधी, सतना, सिंगरौली और रायसेन से जुड़े कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। सवाल के जवाब मांगे है। वहीं उनके खुद के क्षेत्र मऊगंज से पीडब्लूडी से सिर्फ एक सड़क को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है।
सतना में बाघ के शिकार पर उठाए सवाल
मऊगंज विधायक ने ध्यानाकर्षण लगाते हुए कहा है कि पन्ना, सतना जिला सहित मप्र के कई जिलों में शिकारियों द्वारा बाघ का अवैध शिकार गत दो चार वर्षों से किया जा रहा है। हाल ही में बाघ हीरा का करंट लगाकर फंदा डालकर खुलेआम कत्ल कर दिया गया। वन विभाग के अफसरों द्वारा मामले में सांठगांठ कर लीपापोती कर दी गई।आज तक मृत बाघ की खाल तक वन विभाग जप्त नहीं कर पाया। सिंहपुर के अमदरी सर्किल में पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों को एक एक कर साजिश के तहत खत्म किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर किसी बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने की आशंका को लेकर दस्तावेज इस प्रकरण के तलब किए गए हैं। शासन तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को पकड़े।
मऊगंज की अधूरी सड़क पर घेरा
मऊगंज विधायक ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण क्रमांक 282 के तहत रीवा जिले के मऊगंज बदवार का कार्य प्रारंभ न किया जाने पर सवाल किया है। ध्यानाकर्षण में उन्होंने कहा है कि रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मऊगंज व्हाया बरहटा पतियारी सीतापुर बदवार के 42 किलोमीटर लंबे मार्ग का 104 करोड़ रुपयों का ठेका छह (6) माह पूर्व स्वीकृत हो चुका है। विभाग और ठेकेदार का एग्रीमेंट भी हो चुका हैं लेकिन आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। मार्ग का निर्माण चालू ना होने के कारण आम जनमानस को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग चौराघाट की 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रहा है जो कि आधी अधूरी बनी है। पहाड़ के नीचे एम.पी. आर.आर.डी.सी. सुनौरी – चाकघाट – प्रयागराज की ओर सड़क बना चुकी है। पहाड़ के ऊपर हनुमना से बहरी जिला सीधी सड़क भी बन चुकी है जो कि 50 किलोमीटर लंबी है। चौरा घाट की सड़क का मात्र 5 किलोमीटर का कार्य बिना वजह लंबित किये जाने से इस क्षेत्र के लाखों नागरिकों को सीधे प्रयागराज जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है घूमकर मनगवा से जाना पड़ता है।
०००००००००००००००
सवाल क्रमांक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अतारांकित प्रश्न क्रमांक 468 के तहत उद्यानिकी विभाग से सवाल किया है कि दिनांक 01 अप्रैल 2019 से प्रश्नतिथि तक रीवा, सीधी एवं सिंगरौली जिले में विभाग को किस-किस मद में व्यय करने हेतु कितनी-कितनी राशि आवंटित हुई? वित्तीय वर्षों के दौरान विभाग द्वारा कितनी-कितनी राशि मदवार व्यय की गई? कितनी-कितनी राशि एक मद से दूसरे में व्यय की गई?
राज्य तिलहन संघ के संविलियन पर सवाल
अतारांकित प्रश्न क्रमांक 680 में राज्य सरकार से पूछा गया है कि मप्र राज्य तिलहन संघ से वाणिज्यिक कर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे संविलियत सेवायुक्तों को पांचवां एवं छठवां वेतनमान का लाभ दिया गया? यदि हां तो अन्य सेवायुक्त जो शासन में पदस्थ रहे को क्यों नहीं दिया गया? वित्त विभाग बैठक / कार्यवाही 18 नवंबर 20 के आदेश क्रमांक 1527 दिनांक 4 दिसंबर 20 अनुसार विभाग में संविलियत सेवायुक्तों को पांचवे वेतनमान का लाभ प्राप्त है? यदि हां तो इस अनुसार कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है?
०००००००
रायसेन में सोम डिस्टलरीज के टैंक स्थापना पर सवाल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने तारांकित प्रश्न क्रमांक 464 के तहत पूछा है कि सोम डिस्टलरीज जिला रायसेन में 19 टैंक बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किये स्थापित कर लिये थे, कितना अर्थ दंड वसूल कर कितने अवैध टैंकों को वैध/नियमित किया गया है? नियमित/वैध करने के जारी आदेशों की प्रतियां देवें। जिस उपयोग के लिये 19 टैंक स्थापित किये गये हैं एवं जिस उपयोग में लाए जा रहे हैं उनको वैधानिक रूप से प्रक्रिया पूर्ण करके स्थापित करने में विभाग को एवं अन्य विभागों को किस-किस मद में कितनी राशि, शुल्क, फीस आदि जमा करना पड़ती है? क्या जीएसटी चोरी के प्रकरण में भी इन टैंकों का दुरूपयोग किया गया था? क्या अर्थ दंड लगाकर टैंकों को नियमित/वैध कर देने से दोषी आबकारी अधिकारियों का दोष भी समाप्त हो गया है? क्या इस संबंध में दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही लंबित है? कब तक किस प्रकार की कार्यवाही दोषी अधिकारियों पर की जाएगी? (घ) वर्तमान में सोम ग्रुप के विरूद्ध कौन-कौन सी, किन कारणों से जांच, वसूली सहित अन्य कार्यवाहियां लंबित हैं? किस दिनांक से, किस कारण से लंबित है?
रीवा सेमरिया सड़क की गुणवत्ता का मामला विस पहुंचा
रीवा बीड़ा से सेमरिया सड़क निर्माण की गुणवत्ता मामला अब विधानसभा पहुंच गया है। सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया है। ध्यानाकर्षण लगाते हुए सड़क के निर्माण में हो रहे गुणवत्ताहीन कार्य पर सवाल खड़े किए गए है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है।