रीवा/पन्ना. हीरे की तलाश में लोंग अपनी जान जोखिम में डाल रहें हैं. इसके लिए लगातार खनन किया जा रहा है. अवैध खनन पर प्रशासन और पुलिस भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है. पन्ना के साथ साथ छतरपुर, रीवा सतना व यूपी तक से लोंग खुदाई करने आ रहें हैं. जानकारी के मुताबिक जिले की रुंझ नदी में हीरा की तलाश करने के लिए हजारों लोग दो माह से किस्मत आजमा रहे हैं। गुरुवार को रुंझ नदी में खुदाई के दौरान खदान धंसने से एक महिला बुरी तरह से मिटटी में db गई। खदान में दबने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले जिला अस्पताल पन्ना ले जाया गया. फिर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। एसजीएमएच में महिला का उपचार चल रहा है. घायल अमानगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर टपरियन में रहने वाली सुमन बाई पटेल पति बाबूलाल पटेल उम्र 35 वर्ष बताई गई है. बताया गया की रुंझ नदी में निर्माणाधीन डैम के पास हीरे की तलाश में चाल खोद रही थी। अचानक खदान धंसने से वह मिट्टी के ढेर में दब गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और मिट्टी का ढेर ज्यादा होने के कारण करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद महिला को बाहर निकाला गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर किया गया. डॉक्टर उपचार कर रहें हैं.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now