रीवा। आरडीएसएस योजना बिजली की खराब हालात सुधार देगा। घरों के मीटर स्मार्ट हो जाएंगे। लाइन लास कम होगा और लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। शहर में दो नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जगह लगभग तय कर ली गई है। करीब 42 किमी लंबी शहर में और 1800 मीटर जिले में नई केबिल बिछाई जाएगी। तीन साल में इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है।
आरडीएसएस स्क्रीम के तहत केन्द्र से रीवा को 300 करोड़ का बजट मिला है। यह योजना तीन सालों में पूरा करना है। इस योजना का उद्देश्य सिर्फ बिजली व्यवस्था को स्मार्ट बनाना है। लाइन लॉस, बिजली चोरी पर रोक लगाना है। बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों केा राहत पहुचंाना है। खराब बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही नए सब स्टेशन और फीडर तैयार करना है। कुल मिलाकर लोगों को बिजली के मामले में स्मार्ट बनाना है। बेहतर आपूर्ति करने का लक्ष्य रखना है। केन्द्र से बजट मिल गया है। इस राशि को खर्च करने के पहले विद्युत विभाग को सर्वे कर योजना तैयार करना है। फिलहाल सर्वे का काम जारी है लेकिन इस योजना से अब तक जो लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें राहत मिलेगी। जले, कटे केबिलों से भी मुक्ति मिल जाएगी।
रीवा जिले में यह होगा काम
आरडीएसएस योजना के तहत 300 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस 300 करोड़ में 6 सब स्टेशन बनाया जाएगा। फीडर सेपरेशन के तहत 240 फीडर तैयार किए जाएंगे। 2 हजार नए डीटीआर लगाए जाएंगे। 1800 किमी लंबी एलटी लाइन बिछाई जाएगी, 3200 किलोमीटर कंडक्टर के केबिल खींची जाएंगी। इसके अलावा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
यह सारे काम किए जाएंगे
आरडीएसएस योजना के तहत कार्य भी निर्धारित है। इसके तहत घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। 15 फीसदी से लाइन लॉस नीचे लाने का लक्ष्य रहेगा। सिस्टम का मजबूतीकरण करना है। नए डीटीआर, नए सब स्टेशन बनाना है। इसके अलावा केबलीकरण किया जाना है। खराब कंडक्टर को बदलकर नए लगाए जाएंगे।
शहर में यह होंगे काम
आरडीएसएस योजना के तहत रीवा शहर में कई काम तय है। इसमें शहर को दो सब स्टेशन मिले हैं। पीटीएस, चोरहटा में नए सब स्टेशन इंस्टाल हो रहे हैं। इसके अलावा 125 नए डीटीआर लगाए जाएंगे। 42 किमी नई केबलीकरण किया जाएगा। 11 केवी कंडक्शन बदले जाएंगे। 32 फीडर में करीब 92 किमी कंडक्टर बदले जाएंगे। 33 केवी डबल सप्लाई के लिए किया जाएगा। 10 किलो वॉट से ऊपर तक के घरों में ही अभी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अब इसे हर घर में कर दिया जाएगा।
दो चरणों में पूरा होगा काम
आरडीएसएस योजना को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस योजना को स्टेप बाय स्टेप में पूरा किया जाएगा। 3 साल का प्रोजेक्ट है। पहले चरण में मीटरिंग और सब स्टेशन केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा। दूसरे फेज में फीडर और ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। केबलीकरण भी इसी फेज में होगा।
इनके सिर होगी जिम्मेदारी
आरडीएसएस योजना को अनियमितता से बचाने के लिए भी मॉनीटरिंग और बिलिंग अथॉरिटी तय कर दी गई है। योजना के तहत बाहर की कंपनियां काम करेंगी। क्षेत्र के अधिकारी सिर्फ मॉनीटरिंग करेंगे। जिले के अधीक्षण अभियंता बिलों का भुगतान करेंगे। अन्य किसी भी दूसरे विभाग का इसमें हस्तक्षेप नहीं होगा।
वर्सन…
आरडीएसएस योजना में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। रीवा शहर को दो सब स्टेशन मिले हैं। जगह भी तय हो गई है। इसके अलावा केबलीकरण, नए डीटीआर, कंडक्टर बदलने का काम भी किया जाएगा। सभी काम चरणों में चलेंगे। तीन साल का प्रोजेक्ट है।
–एनके मिश्रा, कार्यपालन अभियंता
शहर संभाग, रीवा
०००००००००००००००