सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ गया। जिले की पुलिसिंग कैसे हो रही है उसका भगवान ही मालिक है। अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गये कि मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र से युवक का ही अपहरण कर ले गये। जिसकी खबर देर शाम तक न तो परिजनों को ही लगी और न ही पुलिस कुछ बोलने को तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र स्थित तिवारी होटल के सामने से सतीश पटेल पिता भैयालाल पटेल 37 वर्ष निवासी सिलपरी थाना मनगवां का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया। अपहरण की जानकारी परिजनों को उस वक्त लगी जब शाम लगभग पांच बजे 8873698104 से फोन आया। सुबह से ही घर के लोग परेशान थे शाम को जैसे ही फोन आया तो परिजनों के बीच दहशत का माहौल निर्मित हो गया। अनहोनी की आशंका जताते हुये कोतवाली पुलिस के पास जा कर गुहार लगाई।
फौजी साथी को लेने निकला था घर से
बताया गया कि अपहृत युवक सतीश पटेल मंगलवार की सुबह रेवाचंल ट्रेन से रीवा आ रहे अपने फौजी साथी को लेने घर से तिवारी होटल के लिए निकला था। काफी देर तक लौट कर न आने पर परिजन सहित रिश्तेदार तलास में लग गये। सतीश के मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का प्रयास भी किया। लेकिन अधिकांशत: मोबाइल बंद मिला खुला भी मिला तो कोई मोबाइल को उठाया भी नहीं।
गुजरात से जमीन की रजिस्ट्री करवाने आया था रीवा
बताया गया कि अपहृत युवक सतीश पटेल निवासी सिलपरी प्राइवेट कंपनी में गुजरात प्रांत के सिलवारा में काम करता है। अपने फौजी साथी अशोक पटेल निवासी ग्राम चंदेह मनगवां के साथ मिलकर रीवा जेएनसीटी कालेज के समीप जमीन की खरीदारी करने सोमवार को गुजरात से रीवा आया था। रात्रि रतहरा स्थित अपने रिश्तेदार सेनि. फौजी अशोक पटेल के घर रुका हुआ था। मंगलवार को अपने फौजी साथी अशोक पटेल को सडक़ तक लेने तिवारी होटल के लिए निकला था, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया।
सतना में होना बताया, जबलपुर का निकला नंबर
परिजनों ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे अपहृत सतीश पटेल का फोन उसकी पत्नी के मोबाइल में आया। जिसका मोबाइल नंबर 8873698104 था। सतीश ने अपनी पत्नी से बताया कि वह सतना रेलवे स्टेशन में है। कोई उसे उठा ले गया है और पैसे छीन लिये है। साथ ही कहा कि कोई उसे फोन न लगाये। दो मिनट बात कर फोन काट दिया गया। कुछ देर बाद परिजन जब उसी नंबर पर फोन लगाये तो उधर से आवाज आई कि वह जबलपुर से बोल रहा। किसी ने उसका मोबाइल लेकर अपने घर पर बात की है। सच क्या है यह तो अब पुलिस द्वारा जांच पर ही निकल कर सामने आयेगा। फिलहाल परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत है।