रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रेमिका के साथ उसके प्रेमी ने पिटाई कर दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका अपने प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गई हुई थी कि प्रेमी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिसके चलते प्रेमिका को चोटें भी आई है। बताया गया है युवक का पास के ही गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग कई वर्षों से चल रहा था, अक्सर दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे, लेकिन उस वक्त बात बिगड़ गई जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर शादी करने का प्रस्ताव लेकर पहुंच गई। इसी बात को लेकर प्रेमी भड़क गया और प्रेमिका की धुनाई कर दी। जनकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी कदर शांत कराया और दुबारा ऐसा न करने की समझाइश भी दी है।