सिंगरोली. रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी के आशिक को मौत के फट उतार दिया और जंगल ले जाकर शव को ठिकाने लगा दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रेमी का आरोपी की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग व अवैध संबंध था, घटना के दिन यानी 10 नवंबर को मृतक संखलाल मार्केट जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. जनकारी के मुताबिक वह बाजार न जाकर अपनी प्रेमिका महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया।उसी दौरान अचानक महिला का पति, साडू व भतीजा आ गया और अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ संदिग्ध हालात में देखकर अपना आपा खो दिया। फिर क्या था तीनो भड़क उठे और पति ने उसकी हत्या करने की साजिश रच दी। महिला का पति अपने भतीजे और एक महिला के जीजा के साथ मिलकर संखलाल पर लाठी डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर शव को जंगल मे ठिकाने लगा दिया। मामला पूरा सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र का है। सिधार गांव के जंगल में बीते बुधवार को एक बॉडी मिली थी. जिसकी पहचान सिधार गांव निवासी संखलाल खैरवार उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई थी।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह के मुताबिक अधेड़ संखलाल का उसके गांव में ही एक महिला से अवैध संबंध था। महिला के पति ने दोनों को अचानक घर पहुंचकर अवैध संबंध बनाते देख लिया था, इस वजह से महिला के पति ने अपने भतीजे व रिश्तेदार के साथ मिलकर संखलाल का मर्डर कर डाला. शव को जंगल में फेंक दिया। करीब 6 दिन बाद जंगल में कुछ लोगों ने एक शव को देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। अधेड़ की पहचान दो दिन पहले मोरवा थाना क्षेत्र के सिधार गांव से लापता व्यक्ति संखलाल खैरवार उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस हत्या के वारदात का खुलासा कर दिया है। बता दें कि मामले की हकीकत सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.