रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा को लगातार सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर राज्यीय बस स्टैंड (न्यू बस स्टैंड) में अव्यवस्थाओं की जानकारी मिल रही थी, जिसको लेकर महापौर द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया। औचक निरीक्षण में भी कई अव्यवस्थाएं सामने आई। जिसको लेकर न्यू बस स्टैंड की व्यवस्थाएं संभाल रहे समदडिय़ा बिल्डर के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवारक को महापौर द्वारा ली गई। जिसमें बिल्डर के प्रतिनिधियों के अलावा निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक में अजय मिश्रा बाबा ने नाराजगी जताते हुए बिल्डर के प्रतिनिधियों को फटकार भी लगाई, उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की व्यवस्थाएं जनता की सुविधा के लिए बनाई गई हैं न ही असुविधाओं के लिए यदि बस स्टैंड जैसी जगह में जनता अपने आप को सुरक्षित नहीं मानेगी तो इसके संचालक का उद्देश्य नगर निगम का कैसे पूरा होगा। उन्होंने कहा कि लगातार बस स्टैंड में अवैध वसूली की शिकायत मिल रही हैं, किसी से खुले में पेशाब जाने के नाम पर वसूली की जा रही है तो किसी से स्वच्छता के नाम पर वसूली की जा रही है, जबकि ऐसा कोई अधिकार बिल्डर को नहीं है, बिल्डर को आदेशित किया गया कि इस प्रकार की अवैध वसूली करने वालो पर तत्काल कार्यवाही की जाए, बिल्डर ने बताया कि बीच स्वच्छता के नाम पर अवैध वसूली के मामले सामने के बाद पुलिस को शिकायत की गई, एक दो लोगो को पकड़कर भी दिया गया लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। महापौर ने कहा कि इसके लिए तत्काल व्यवस्थाएं की जाए। उन्होने कहा कि वह बस स्टैंड गए तो लोग उनसे शिकायत करने लगे कि उनके आने के बाद से चारो तरफ बैरियल लगा दिए गए और वाहनों को अंदर जाने से रोका जाने लगा। महापौर ने कहा कि जनता को यह जानकारी नहीं है कि यह पूर्व में ही ठेकेदार और नगर निगम के बीच वर्ष 2013 में हुए अनुंबंध के अनुसार ही किया गया है। उक्त आशय की जानकारी के लिए सभी इंट्री गेट में बड़े बोर्ड पर उक्त आशय की जानकारी प्रदर्शित की जाए कि यह व्यवस्था पूर्व में नगर निगम के अनुबंध अनुसार ही की गई है, उन्होने कहा कि वाहन बाहर रूक रहे हैं तो उनके लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जाए व दो व्यक्ति वाहन पार्किंग की जानकारी देने के लिए लगाए जाए, दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्था कराएं ताकि उनको अंदर बस तक जाने में परेशानी न हो। बसों से समान गायब होने व बस में बैठे यात्री के नीचे उतरने पर समान न मिलने की शिकायत भी आ रही है जिसके लिए चारो तरफ हाईटेके सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि ऐसे लोगो को चिंहित किया जाए। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए, शौचालयों की साफ-सफाई व बस स्टैंड परिसर में भी सफाई व्यवस्था सहित कैमिकल का छिड़काव कराया जाए। यात्रियों के देर रात बस न मिलने पर वह स्टैंड में रूक जाते हैं, ऐसी व्यवस्था रहे कि उनको परेशानी न हो और न ही उनके साथ किसी प्रकार की अपराधिक घटना हो। बैठक में प्रभारी सदस्य डॉ.रमा दुबे, धनेन्द्र सिंह बघेल, ऋषिकेश त्रिपाठी,नीतू अशोक पटेल सहित कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक संपत्ति अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी सहित समदडिय़ा बिल्डर के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now