READ ALSO- रीवा में फिर मिला बम! पुराना बस स्टैंड में मची अफरा-तफरी…
रीवा। पार्किंग शुल्क बतौर 10 रूपये मांगने पर नेता भड़क गए और वसूली कर्मचारी को छूरा घोंपने की बात कह दी। पार्किंग शुल्क मांगते ही नेता जी अपना आपा खो बैठे कर्मचारी को छूरा घोंपने की बात कह डाली। इस बात को लेकर धीरे-धीरे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मामला शहर के शिल्पी प्लाजा की पार्किग का है जहां गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला।
READ ALSO-नाबालिक लड़की ने इंस्ट्राग्राम में डाला अपनी आत्महत्या का लाइव वीडियो, भोपाल तक मचा हड़कंप…
जानकारी के मुताबिक पार्किंग कर्मचारी द्वारा नेता जी से पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग का किराया मांगा गया । इसी बात को लेकर वह नाराज हो गये और अपना आपा खो बैठे। पैसे देने से इंकार तो किया ही वह तोहरे जैइसन रहन तो छाती में छूरा घोंप देत रहेंन, कहकर तमतमा गए। मामला सिविल लाइन थाने के संज्ञान में पहुचा जिसके बाद से नेता जी अपने वायरल वीडियो को लेकर कन्नी काटते नजर आये।
READ ALSO-Big Breaking: रीवा केन्द्रीय जेल में महिला कैदी प्रेग्रेंट!एसजीएमएच में कराया एबार्सन, बच्चे की मौत…
ये है पूरा ममला
पार्किंग कर्मचारी अतुल मिश्रा ने बताया की बुधवार की शाम तकरीबन 5 बजे कुछ लोग पार्किंग में पार्क बुलेरो लेकर जाने लगे तभी मैंने पार्किंग स्थल का किराया मांगा जिसके बाद ड्राइवर द्वारा अभद्र भाषा में बात की गई इसका विरोध करने पर गाड़ी में सवार नेता जी भड़क गए और मुझे जान से मारने की धमकी तक दे डाली । जिसकी शिकायत मैंने सिविल लाइन थाने जाकर दर्ज करा दी है। इस पूरे विवाद में कर्मचारी से उलझने वाले नेता जी कोई और नहीं गैर राजनैतिक संगठन विंध्य पुनरोदय चलाने वाले मुनेंद्र तिवारी कर्मचारी द्वारा बताएं गए हैं।