रीवा। प्रदेश में बेटियों पर हो रहे अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे है, जिले सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में ज्यादती के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है, बावजूद प्रशासन की सख्ती न होने व पुलिस के ढ़ीलढाल रवैये के चलते आरोपियों की तदात बढ़ती जा रही है, 24 घंटे पूर्व में जिले में हुई घटना में बताया गया कि एक नाबालिक लड़की के साथ तीन दरिंदो ने गैंग रेप किया। हालांकि मामले की जानकारी होते ही 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक हनुमना थाना क्षेत्र में एक किशोरी को एक युवक सहित दो नाबालिक पकड़कर जंगल ले गए, जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया, इतना ही नहीं दरिंदगी इतनी ज्यादा की आरोपियों ने किशोरी के शरीर को बुरी तरह से जगह-जगह दांतो से काटा भी और उसे प्रताडि़त किया। वह उसे जंगल में ही छोड़ भाग गए, जिसके बाद किशोरी परिजनों के साथ हनुमना थाने पहुंची और जांच शुरु की गई तो तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
इनको किया गिरफ्तार
हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव के अनुसार जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें ग्राम अमहटा निवासी 22 वर्षीय शिवकरण उर्फ उदय गोड़ सहित दो नाबालिक आरोपी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में भी अपना जुर्म काबूल लिया है। जिनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनाका खिंचा हुआ था। स्थानीय लोग दरिंदो पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।