रीवा। जिले में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है, अपराध इतना बढ़ा है कि हाल ही में दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती का मामला सामने आया था और अब घर में सदस्यों के रहते ही दिन दहाड़े घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। चोरी नगर निगम में पदस्थ बाबू के घर में की गई है। चोरी के वारदात के दौरान घर में उसकी बेटी थी जिसको देख चोर भाग खड़े हुए।
क्या है मामला…
नगर निगम में पदस्थ बाबू अरविंद झांझोट नगर निगम में थे और उनके खैरा नई बस्ती स्थित आवास में चोरो ने धाबा बोल दिया। बताया गया कि जब चोर घर के अंदर दीवार कूदकर घुसे तो घर में बेटी मौजूद थी लेकिन वह घर के अंदर बाथरूम में नहाने के लिए गई हुई थी, मौका देख चोर घर में घुस आए और 2 लाख की नगदी सहित सोना-चांदी का समान पार कर दिया। जब तक की बेटी को जानकारी होती वह हाथ साफ कर चुके थे, पहले तो बेटी ने सोचा कि भाई घर आया है लेकिन बाद में जब उसे शक हुआ तो बाहर निकली इसी दौरान चोर बाउंड्री कूद भाग निकले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
2 लाख नगदी ले उड़े
बाबू अरविंद झंझोट ने बताया कि उनके द्वारा अपने खून-पसीने की कमाई जोड़ी गई थी, किसी ने उधार स्वरूप जरूरत के समय दो लाख रुपए की मांग की थी उसे ही दिया गया था, वहीं राशि वापस मिली थी। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह काम आस-पास या घर की जानकारी रखने वाले का हो सकता है क्योंकि दो लाख रुपए को पार करने के हिसाब से ही चोर घुसे थे ऐसा माना जा रहा है और सोना-चांदी के जेवर भी ले उड़े। करीब साढ़े 6 लाख रुपए का अनुमानित नुकसान माना जा रहा है।
०००००००००००००००