सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. सहकारी समितियों के साथ-साथ स्वसहायता समूहों द्वारा भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है। धान खरीदी के दौरान अवैध राशि की मांग तथा किसान को घर से धान भरने के लिए बारदाने एवं टैग उपलब्ध कराने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर इन दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि ग्राम बीरखाम में पलक स्वसहायता समूह के धान खरीदी प्रभारी प्रवीण मिश्रा द्वारा तौल के एवज में पैसे मांगने का वीडियो मिला था। जांच कराए जाने पर वीडियो सत्य पाया गया। इस संबंध में खरीदी प्रभारी प्रवीण मिश्रा के विरूद्ध सेमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही पलक स्वसहायता समूह बीरखाम को आगामी वर्षों में उपार्जन के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि दिव्या स्वसहायता समूह उमरी खरीदी केन्द्र के संबंध में समूह के कर्मचारी भास्कर चतुर्वेदी द्वारा अनियमितता की शिकायत की गई थी। श्री चतुर्वेदी द्वारा किसान को शासकीय बारदाने अवैधानिक तरीके से प्रदान किए गए। किसान के घर में ही धान भरकर बारदाने के सिलाई की गई एवं टैग लगाए गए। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए धान जब्त कर श्री भास्कर चतुर्वेदी के विरूद्ध थाना बैकुंठपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही दिव्या स्वसहायता समूह उमरी को आगामी वर्षों में उपार्जन के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
मंदिर में शिवरात्रि में करें विशेष साज-सज्जा – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा.देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन देवतालाब में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब मंदिर के सभी आवश्यक निर्माण कार्य महाशिवरात्रि से पहले पूरा करें। देवतालाब का शिव मंदिर प्राचीन देवालय है। इसमें महाशिवरात्रि पर्व में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर की शिवरात्रि में विशेष साज-सज्जा करें। फूलों तथा आकर्षक लाइटों से इसकी साज-सज्जा की जाए। शिवरात्रि में मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड निर्धारित रहेगा। पुरूष परंपरागत परदनी-कुर्ता तथा महिलाएं साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। एसडीओपी इस निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए उचित व्यवस्था करें।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सुझाव और प्रस्ताव दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सुझावों और प्रस्तावों पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करें। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले दान के लिए बड़ी दान पेटियां रखें। विद्युत व्यवस्था बेहतर कराते हुए हाई मास्क लाइट की व्यवस्था कराएं। श्रद्धालुओं के लिए अगरबत्ती जलाने और नारियल तोड़ने की व्यवस्था बाहर करें। बैठक में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, तहसीलदार, समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
00000000000