रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने सोमवार को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के स्टेडियम में विशाल मानव श्रृंखला में भाग लिया। इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे छात्रों की साइकिल विद्यालय परिसर से चोरी हो गई। वहीं, कुछ छात्रों के बैग भी कक्षाओं से गायब हो गए। चूंकि विद्यालय के लगभग सभी छात्र और शिक्षक तिरंगा यात्रा में शामिल होने दोपहर को निकल गए। इधर, विद्यालयों में सूनापन देख चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद कुछ छात्रों के परिजन विद्यालयों में पहुंचे और शिक्षकों से उलझ गए। परिजनों का आरोप था कि बिना रुट चार्ट तय किए और बिना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के इस तरह पैदल छात्रों को रैली में ले जाना किसी तरह से उचित नहीं है। जानकारी के अनुसार शहर के मध्य स्थित शासकीय विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 1 में चार छात्रों की साइकिल सोमवार को चोरी हुई व कुछ छात्रों के बैग गायब होने की खबर है। इसी तरह मार्तण्ड क्रमांक 3 व शासकीय विद्यालय क्रमांक 1 में भी ऐसी ही कुछ घटनायें होने की जानकारी है।
शाम साढ़े 7 बजे तक घर नहीं पहुंचा छात्र
इतना ही नहीं, मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक 1 का कक्षा 9वीं का छात्र आरव पटेल शाम साढ़े 7 बजे तक अपने घर नहीं पहुंचा। छात्र के घर न पहुंचने से परेशान परिजन विद्यालय पहुंचे, जहां प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी ली। इस पर प्रबंधन के भी हाथ-पांव फूल गए। प्रबंधन ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए परिजनों से कहा है। शारदापुरम् निवासी छात्र के पिता वरुण कुमार पटेल ने कहा था कि छात्र रोज नियत समय पर घर पहुंच जाता था, लेकिन आज नहीं आया। यहां आये तो पता चला कि रैली में गया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
0000000