भोपाल.मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में whatsapp का सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स परेशान हो रहे है। रीवा जिले में बीते ढाई घंटे से इस समस्या के चलते यूजर्स परेशान हो रहे हैं. कई इसे फोन की समस्या समझकर whatsapp unstall कर रहे हैं. तो कोई अपडेट कर रहा है. आपके फोन में ऐसी समस्या है तो बिलकुल परेशान न हो.
यह समस्या रीवा सहित प्रदेश के अन्य जिलों व देश के सनी राज्यों में सामने आ रही है. हालांकि इसको लेके whatsapp के मालिक ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बता दें कि बीते ढाई घंटे से व इससे कम व अधिक समय से कई यूजर्स के whtsapp में मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। वॉट्सऐप का तकरीबन ढाई घंटे से ज्यादा समय से सर्वर डाउन की शिकायत मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों आ रही है और कई यूजर्स ने तो मेटा ओन्ड वॉट्सऐप सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत भी की है।
दरअसल मध्यप्रदेश सहित राजस्थान व अन्य राज्यों मे whatsapp सर्वर डाउन हो गया है। कई यूजर्स ने मे whatsapp सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की है। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई हे। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है।
READ ALSO-Nagar Nigam: बंपर नियुक्तियां, इन और 102 पदों पर होंगी भर्तियां, जानिए पूरी प्रक्रिया…
बताया जा रहा है कि इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की। हालांकि whtsapp की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।