सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में दुबगवां स्कूल के व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। शाला परिसर में गंदगी का आलम था। शैक्षणिक स्तर कमजोर मिला। छात्र संख्या कम मिली। शिक्षक दैनंदनी का संधारण नहीं मिला। इस लापरवाही पर प्राचार्य सहित तीन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सीएम राइज स्कूल देवतालाब और शाउमावि दुबगवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएम राइज स्कूल में व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। मध्यान्ह भोजन भी निर्धारित मेन्यू के अनुसार छात्रों को वितरित किया जा रहा था। लेकिन दुबगवां स्कूल में अव्यवस्थाएं दिखीं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुबगवां कुर्मियान का निरीक्षण करने पहुंचे डीईओ को चारों तरफ गंदगी मिली। पार्वती पटेल सहायक शिक्षक और अरुणा त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के संस्था से अनुपस्थिति पाई गईं। संस्था में पहली कक्षा से 12वीं तक 596 छात्र दर्ज हैं। इनमें से सिर्फ 111 छात्र ही उपस्थित पाए गए। इनकी उपस्थिति का प्रतिशत सिर्फ 18 फीसदी रहा। शौचालय में गंदगी मिली। कक्षा का निरीक्षण किया गया तो 8वीं कक्षा का अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षक रामनरेश गुप्ता का शैक्षणिक कार्य लापरवाहीपूर्वक पाया गया। छात्र छात्राओं को दिए गए गृह कार्य की जांच होना नहीं पाया गया। शिक्षक दैनंदनी का संधारण भी नहीं मिला। संस्था में पदस्थ प्राचार्य हीरामणि प्रजापति अवकाश पर मिले। इस लापरवाही पर प्राचार्य सहित तीनों शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है और जवाब मांगा गया है।
००००००००००००००००००
००००००००००००००००००