रीवा। जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी हैं, 16 दिन पूर्व भी एक कोरोना का मरीज जिले में मिला था। उसकी रिपोर्ट होली के ठीक एक दिन बाद यानि 19 मार्च को पॉजिटिव मिली थी, हालांकि इसकी रिपोर्ट अगले ही दिन निगेटिव आ गई थी लेकिन अब ठीक 16 दिन बाद एक पॉजिटिव केस सामने आया है। अन्य देशो में कोरोना की चौथी लहर के बीच रीवा में कोरोना का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
बता दें कि यह मरीज संजय गांधी में एडमिट हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष बताई गई है, मऊगंज के रहने वाले अधेड़ जो कि रीवा के गड़रिया में फिलहाल निवास कर रहे हैं उनको एसजीएमएच में आक्सीजन की समस्या को लेकर एडमिट किया गया था। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट 4 अप्रैल को किया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि अधेड़ के कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया है। हालांकि फिलहाल अधेड़ की तबियत ठीक बताई जा रही है लेकिन इस प्रकार से कोरोना की इंट्री ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। बीच में भी कोरोना की दस्तक हुई थी।
बता दें कि 4 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने रीवा जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया था, जिसके बाद से यह कोरोना का दूसरा मामला बीते एक माह के भीतर आ चुका है। बता दें कि जिस प्रकार से कोरोना की चौथी लहर का आतंक है, उससे इस पॉजिटिव केस आने के बाद से कोरोना की चौथी लहर की दस्तक को लेकर भी हड़कंप मचा हुआ है, तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, पिछले वर्ष भी इस माह में कोरोना काफी पीक पर था, जिससे पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
००००००००००००००