रीवा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 के उपलक्ष्य में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रीवा जिले की 2 महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि कोविड टीकाकरण केंद्र मेडिकल कॉलेज रीवा में वैक्सीनेटर रीता पटवार द्वारा 93296 डोज कोरोना का टीका लगाया गया, वह कोरोना काल सहित बिना अवकाश लिए लगातार कार्य करती रहीं व सबसे अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई। इसके अलावा जवा में कार्यरत रंजना द्विवेदी आशा कार्यकर्ता को मातृ शिशु स्वास्थ्य, पल्स पोलियो, दस्तक अभियान, एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मोहम्मद सुलेमान, सचिव सह आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सुदाम खाडे, मिशन संचालक प्रियंका दास उपस्थित रहेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा डॉ मिश्रा एवं टीम ने दोनों स्टाफ को शुभकामनाएं दी हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई है।