रीवा। गर्मी के साथ ही आगजनी के मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आलम यह है कि इससे बड़ा नुकसान जिले भर में हो रहा है। शनिवार को रीवा के बरदहा घाटी के आसपास के जंगलों में आग सुलग उठी, जिससे भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक सिरमौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरदहा घाटी से लगे हुए टोंस जल विद्युत परियोजना व नर्सरी के जंगलों में शनिवार की सुबह आग सुलग उठी, हालांकि मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों ने दी कि जंगलों में आग लगी है और काफी धुंआ उठ रहा है लेकिन इसके लिए अधिकारियों द्वारा कोई ठोस प्रयास नही किये गए, चर्चा के अनुसार लपरकहि के चलते आग का ग्राफ और बढ़ गया, मामला जिला कलेक्टर मनोज पुष्प तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी ली और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। अधिकारी भी हरकत में आये जिसके बाद स्थानीय प्रशासन सहित नगर परिसद के दमकल व पुलिस प्रशासन शनिवार की देर शाम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि आग का ग्राफ बढ़ जाने के चलते इसे बुझाने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। बता दें ग्रामीणों के बीच जो चर्चाएं हो रही हैं उसके अनुसार इस भीषण आग से कई उम्रदराज वृक्ष सहित जीव- जंतु भी शिकार हो गए। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, माना यह भी जा रहा है कि असामाजिक तत्वो द्वारा आग लगाई गई है।