रीवा। जिले में एक बाद एक दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, हैवानियत इतनी है कि दुष्कर्मी कम उम्र की किशोरियों को अपनी हवश का शिकार बना रहे हैं। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर अपने घर के पालन-पोषण के लिए मजदूरी करने गई किशोरी को ठेकेदार ने ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने शिकायत पर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
भाभी के साथ आई थी किशोरी
बता दें कि किशोरी अपनी भाभी के साथ मजदूरी के लिए छोटी दरगाह के समीप पहुंची थी, जहां ठेकेदारों द्वार श्रमिक लिए जा रहे थे, इसी बीच जैसवाल नाम का ठेकेदार पहुंचा और अपनी बाईक पर बैठाकर किशोरी और उसकी भाभी को ले गया, मचमठा के करीब निर्माणाधीन मकान में वह दोनो को लेजाकर काम पर लगा दिया। भाभी बाहर काम कर रही थी और किशोरी अंदर काम कर रही थी, इसी बीच ठेकेदार आया और किशोरी को पीछे पकड़कर उसका मुह दबा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
READ ALSO-दीपावली पर नया वाहन खरीदने की तैयारी में हैं आप तो जान ले यह बात, एजेंसी संचालक कर रहे हैं बड़ा धोखा…
मजदूरों के साथ पहुंचे थाने
बता दें कि घटना के बाद किशोरी रोती-बिलखती हुई बाहर आई और घटना की जानकारी अपने भाभी सहित अन्य मजदूरों को दी, जिसके बाद सभी ने पहुंचकर सिटी कोतवाली थाना में शिकायत मामले की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, ठेकेदार फरार है।
००००००००००००००
READ ALSO-इस बार 6 दिन की होगी दीपावली, जानिए क्या है कारण…