रीवा। शोसल मीडिया में एक वीडियो जमकर वॉयरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पक्षों के बीच में मारपीट हो रही है। हालांकि मामले से संबंधित शिकायत भी थाने पहुंच गई है। जिसमें दोनो पक्षों ने शिकायत की है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां एनजीओ के कर्मचारियों व चिकित्सकों के बीच मारपीट हुई है। अब इसका कारण क्या है यह तो फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन दोनो ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। गुढ़ थाने में दोनो पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि वॉयरल वीडियों में एनजीओ वाले ही पिटते दिख रहे हैं। वैनीशन हेल्पिंग शोसल वेलफेयर सोसायटी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, वहीं मारपीट का वीडियो वहीं किसी मौजूद व्यक्ति द्वारा बनाकर वॉयरल कर दिया गया।