रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय एवं तहसीलदार जवा चन्द्रमणि सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने अपने नोटिस में एसडीएम त्योथर को सितंबर माह में प्राप्त 20 शिकायतों में से केवल एक शिकायत को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने को शिकायतों के निराकरण में रूचि न लेना मानते हुए तीन दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार जवा को सितंबर माह में 192 शिकायतों में से केवल 37 शिकायतों को निराकृत किये जाने को लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता मानते हुए कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अपने नोटिस में कहा है कि अधिकारी द्वय द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को निराकरण न कराने से सामान्य प्रशासन विभाग के साथ-साथ जिले की रैंकिंग खराब हुई है। कलेक्टर ने नोटिस का तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत न करने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का लेख किया है।