रीवा। जीवन में हर व्यक्ति को धार्मिक स्थलों के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण करने की इक्छा होती ही है, लेकिन अधिक खर्च व समय न होने के चलते वह नहीं जा पाते लेकिन अब ब्रफ्रिक हो जाएं। आपको रेलवे घुमाएगा। यदि आप धार्मिक यात्रा पर मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वर और मदुरै जाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आपको घुमाएगा और वह भी कम खर्च पर मात्र सिर्फ साढ़े 15 हजार रुपए में आप इन जगहों पर जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन इंदौर से शुरू होगी और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर इटारशी भी जाएगी। यह टे्रन अगले साल 20 जनवरी को इंदौर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। आपको बता दें कि यह यात्रा में आपको 8 राते व 9 दिन का सफर करना पड़ेगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम स्नान की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं जहां भी आएंगे वहां आवागमन भी व्यवस्था रेलवे करेगा। जिन यात्रियों को रेलवे यात्रा कराएगा उनका दुर्घटना बीमा भी टिकट खर्च पर ही होगा। बुकिंग के लिए आप रेलवे की वेबसाइट या फिर इंदौर में 0731.2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865, भोपाल में 0755.4057982, 932190186, 8287931656, 9321901861 और जबलपुर में 0761.4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862 पर संपर्क किया जा सकता है।
००००००००००