रीवा। पुलिस विभाग के कप्तान एसपी नवनीत भसीन ने वार्षिक परेड में उच्च कोटि का प्रदर्शन करने को लेकर उनको सम्मानित करने की घोषणा की है। ऐसे पुलिस कर्मियों को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। हम आपको बता दें कि नीचे हम आपको एसपी नवनीत भसीन द्वारा सम्मानित होने वाले इन 13 पुलिस कर्मियों की सूची भी दिखा रहे है। एसपी कार्यायल से जारी सूची के में जिनका नाम शामि है उनमें महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, सोहगी थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी, सउनि जर्नादन मिश्रा, सउनि एलएन तिवारी सहित पुलिस आरक्षक ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अरूण चौबे, राजेन्द्र पांडे, देवेंन्द्र मिश्रा, विनोद तिवारी, नाग्रेन्द्र मिश्रा, शिवानी सिंह, गींताजली झारिया, मधसूदन पांडेय का नाम शामिल है।
यह है जारी सूची…