सतना/रीवा। राज्य शासन ने निरूशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री निरूशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांगजनों को लैपटॉप देने का प्रावधान कर रखा है। पात्र होने पर संबंधित विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए अभी 32 हजार रुपए की राशि दी जाती थी, इसे बढ़ाकर 35 हजार कर दिया है। राज्य शासन ने निरूशक्तजनों के लिए जिस कॉन्फ्रीग्रेशन और राशि का लैपटॉप तय किया हैए ई.जैम पोर्टल में इस तय राशि में संबंधित कान्फ्रीग्रेशन का लैपटॉप उपलब्ध नहीं है। चूंकि अब सरकारी खरीद जैम पोर्टल से ही होती हैए लिहाजा राज्य शासन को विभिन्न जिलों से इस संबंध में अवगत कराया गया। सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण संचालनालय ने अभी तक तय राशि 32 हजार को बढ़ाते हुए 35 हजार कर दिया है। 40 फीसदी से ज्यादा नि:शक्तता वाले दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित और मंदबुद्धि निरूशक्तता वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 फीसदी हैं और कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लिया हो उसे लैपटॉप दिया जाता है। अस्थिबाधित होने की दशा में कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 60 फीसदी होना चाहिए। विद्यार्थी का मध्य प्रदेश के स्पर्श पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। योजना के लिए विद्यार्थी को स्पर्श पोर्टल पर आन लाइन आवेदन करना होगा। इस योजना में संशोधन के तहत निरूशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन हेतु लैपटॉप एवं मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल बैटरी चलित दिए जाने का प्रावधान किया गया है।